Thursday, 3 October 2013

राजस्थान सामान्य-ज्ञान जनवरी- 2013

1. 1जनवरी 2013 को ‘डायरेक्ट कैश ट्रान्सफर योजना’ राजस्थान के कितने जिलों में लागू की गई ?
अ.10
ब.2
स.3
द.4

2. 1 जनवरी 2013 राजस्थान में ‘कुशल कामगार’ की न्यूनतम मजदूरी दर 217 रु. से बढाकर कितना कर दिया गया ?
अ.250
ब.260
स.236
द.256  

3. 1 जनवरी 2013 को किसे राजस्थान सरकार द्वरा मुख्यमंत्री कार्यालय का विशेषाधिकारी चुना गया ?
अ.फारुख अफरीदी
ब.सी.पी.जोशी
स.जगरूप सिंह
द.अमिताब रॉय  

4. 2 जनवरी 2013 को किसे राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया ?
अ.संजय चौहान
ब.अतुल कुमार जैन  
स.जगरूप सिंह
द.अमिताब रॉय  

5.भारतीय वायु सेना ने 7 जनवरी 2013 को किस जिले में अपना अत्याधुनिक लड़ाकू विमान MI 17 –V5 की स्क्वाड्रन तैनात किया ?
अ.जोधपुर
ब.जैसलमेर
स.बाड़मेर
द.गंगानगर

6. 8 जनवरी को भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग की खुदाई द्वरा किस जिले के करनपुर गाँव में 45000 साल पुराना मानव कंकाल मिला ?
अ.हनुमानगढ़  
ब.जैसलमेर
स.बाड़मेर
द.गंगानगर

7. 9 जनवरी2013को संस्कृत भाषाविद पं.श्रीराम दवे का निधन हो गया ये किस जिले के थे ?
अ.जोधपुर
ब.जयपुर
स.अजमेर
द.दौसा   

8.पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए राजस्थान के डी.जी.पी.ह रीशचन्द्र मीणा ने 11 जनवरी2013 को सी.सी.टी.एन.एस
सिस्टम का उद्घाटन किस थाने  में किया ?
अ.बनीपार्क,जयपुर
ब.मेहरानगढ़,जोधपुर
स.मेड़ता सिटी,नागौर
द.इन में से कोई नहीं  

9.पशु कल्याण पखवाडा  मनाया गया ?
अ.15-28 जनवरी
ब.13-28 जनवरी
स.14-31 जनवरी
द. ईन में से कोई नहीं    

10.15 जनवरी को राष्ट्रपति ने राजस्था को किस पुरस्कार से सम्मानित किया ?
अ.स्टेट ऑफ़ द इयर
ब.कृषि कर्मण पुरष्कार

11. 18-20 जनवरी में राजस्थान में कांग्रेस का चिंतन शिविर कहाँ आयोजित किया गया ?
अ.जयपुर
ब.जोधपुर
स.उदयपुर
द.कोटा

12. 24-28 जनवरी को जयपुर में संपन्न हुये ‘जयपुर लिटरेचर फस्तिवल की थीम क्या थी ?
अ.द बुद्धा इन लिटरेचर
ब.द राम इन लिटरेचर
स.द गंगा इन लिटरेचर
द. द हनुमान इन लिटरेचर  

13. 21 जनवरी को 4 नये न्यायाधीश की नियुक्ति के बाद अब उच्च न्यायालय में नयायाधीशों की संख्या कितनी हो गई ?
अ.30
ब.31
स.32
द.35

14. 30जनवरी से 3 फरवरी तक जयपुर में आयोजित अन्तराष्ट्रिय फिल्म फेस्टिवल में किस सिनेमा का बोलबाला रहा?
अ.फर्स्ट वर्ल्ड सिनेमा
ब.सेकंड वर्ल्ड सिनेमा
स.थर्ड वर्ल्ड सिनेमा
द.फौर्थ वर्ल्ड सिनेमा

15.राजस्थान राज्य सरकार ने राजस्थान लोक उपायन अधिनियम,2012 एवं राजस्थान लोक उपायन अधिनियम में पारदर्शीता अधिनियम-2013 सम्पूर्ण राज्य में कब से लागु किया गया ?
अ.26 जनवरी
ब.25 जनवरी
स.26 फरवरी
द.अभी लागु नहीं किया   

16.जनवरी में मुख्यमंत्री ने महिला उत्पीडन के प्रकरणों का जल्दी निपटारा करने के लिए कितने संभागीय मुख्यालायों में फास्ट ट्रेक न्यायालयों की स्थापना को मंजूरी दी ?
अ.2
ब.4
स.5
द.6

17.31 जनवरी को इंटरनेशनल स्टोन मार्ट का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
अ.सीतापुर ,जयपुर
ब.नीमराना,अलवर
स.बगरू,जयपुर
द.फलोदी,जोधपुर
  
18.राज्य मंत्री मंडल ने राज्य बालिका नीति और राज्य युवा नीति को मंजूरी कब दी ?
अ.2011
ब.2013
स.2010

द.2009

No comments:

Post a Comment