Wednesday, 25 September 2013

राजस्थान सामान्य ज्ञान(नदियाँ)

Q.1.वाशिष्टि तथा वरनासा किस नदी के उपनाम है ?
अ.चम्बल
ब.लूनी
स.बनास
द.बेडच
Q.2.बनास नदी का उद्गम स्थल है ?
अ.खमनोर की पहाड़ियाँ
ब.गोगुन्दा की पहाड़ियाँ
स.नाग पहाड़
द.जानापाव की पहाड़ियाँ
Q..3.चम्बल नदी का उद्गम किस राज्य से होता है ?
अ.राजस्थान
ब.मध्यप्रदेश
स.गुजरात
द.महाराष्ट्र
Q.4.देश की एकमात्र नदी जो दक्षिण से उतर की ओर बहती है ?
अ.लूनी
ब.चम्बल
स.बनास
द.माही
Q.5.घग्घर नदी के पट को क्या कहते है ?
अ.नाली
ब.पली
स.टाली
द.चार्ली
Q.6.राजस्थान की आन्तरिक जल परवाह की सबसे बड़ी नदी ?
अ.चम्बल
ब.घग्घर
स.लूनी
द.बनास
Q.7.किस नदी को बागड़ व कान्ठल की गंगा कहा जाता है?
अ.माही
ब.चम्बल
स.बाणगंगा
द.बांकली
 Q.8.कौन सी नदी कर्क रेखा को दो बार पार करती है ?
अ.माही
ब.चम्बल
स.बनास
द.लूनी  
Q.9.’मृत नदी’ के नाम से किस नदी को जाना जाता है ?
अ.घग्घर
ब.कोठारी
स.माही
द.लूनी
Q.10.राजस्थान में सतही जल सर्वाधिक किस नदी में उपलब्ध है ?
अ.बनास
ब.चम्बल
स.लूनी

द.माही 

No comments:

Post a Comment