Monday, 30 September 2013

राजस्थान का भूगोल व जनसंख्या

1.राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है ?
अ. 3,42,239 वर्ग किमी.
ब. 3,41,239 वर्ग किमी.
स. 4,42,239 वर्ग किमी.
द. 3,42,200 वर्ग किमी

2.राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल भूभाग का कितना % है ?
अ.9.10%
ब.10.41%
स.5.12%
द.6.69%

3.पूर्वी राजस्थान से पश्चमी राजस्थान की और जिलो का अकार क्षेत्रफल की द्रष्टि से ....?
अ. बढ़ता जाता है
ब.घटता जाता है
स.समान रहता है
द. इन में से कोई नहीं  

4.राजस्थान क्षेत्रफल की द्रष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कब बना ?
अ.26 जनवरी1950
ब.15 अगस्त1950
स.1 नवम्बर 2000
द.26 जनवरी1999

5.2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या ?
अ.2,68,52,33
ब.5,86,21,012
स.6,86,21,012
द.7,86,21,012

6. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या देश की जनसंख्या का कितना  % है ?
अ.10%
ब.5.69%
स.6.33%
द.8.23%

7.जनसंख्या की द्रष्टि से राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है?
अ.पहला
ब.दूसरा
स.पांचवा
द.आठवा

8.राजस्थान का अक्षाशीय विस्तार है ?
अ.7°9’
ब.5°7’
स.8°9’
ब.6°7’

9.राजस्थान का देशान्तर विस्तार कितना है ?
अ. 8°47’  
ब.5°7’
स.8°9’
ब.6°7’

10.राजस्थान की स्थलाकृति किस के सिधांत पर आधारित है ?
अ.वेगनर के
ब.हैंडलिंग के
स.जेम्स के
द.जॉनसन के

11.राजस्थान की आक्रति है ?
अ.विषमकोणचतुर्भुजिय
ब.समकोणचतुर्भुजिय
स.त्रिभुजिय
द.इन में से कोई नहीं

12.राजस्थान का वह जिला जहाँ सूर्य की किरणों का सर्वाधिक तिरछापन होता है ?
अ.श्रीगंगानगर
ब.धोलपुर
स.जैसलमेर
द.बांसवाडा

13.राजस्थान का वह कोनसा जिला है जहाँ से कर्करेखा गुजरती है ?
अ.श्रीगंगानगर
ब.धोलपुर
स.जैसलमेर
द.बांसवाडा

14.कर्क रेखा से सर्वाधिक दुरी पर स्थित राजस्थान का जिला कोनसा है ?
अ.श्रीगंगानगर
ब.धोलपुर
स.जैसलमेर
द.बांसवाडा

15.राजस्थान का वह जिला जहाँ सूर्योदय व सूर्यास्त सबसे पहले होता है ?
अ.श्रीगंगानगर
ब.धोलपुर
स.जैसलमेर
द.बांसवाडा

16. राजस्थान का वह जिला जहाँ सूर्योदय व सूर्यास्त सबसे बाद होता है ?
अ.श्रीगंगानगर
ब.धोलपुर
स.जैसलमेर
द.बांसवाडा










  



No comments:

Post a Comment